How to dissolve kidney stones and Homeopathic drops Welstone Schwabe

What is Schwabe WELSTONE DROPS ?
WELSTONE DROPS एक Homeopathic Medcine हैं जो एक बहुत ही प्रसिद्ध homeopathic phorma dr willmar schwabe india pvt. ltd.का एक patent homeopathic medicine हैं जो की गुर्दे की पथरी का इलाज (Renal stones or kidney stone) और urinary tract संबंधी समस्याओं के प्रयोग जाता हैं .
पथरी के लक्षण ( Kidney Stone Symptoms):
तेज दर्द (Sharp Pain) जो पीठ या पेट के नीचे के निचले भाग में दर्द होना जो साथ साथ जांघ तक फैलता हैं, और मूत्र विसर्जन के समय जलन या urina के साथ blood आना या मूत्रत्याग में कठिनाई होना तथा मूत्र (urina) का रुक-रुक कर आना ये सभी पथरी के लक्षण यानि Kidney Stone Symptoms हैं तथा इसको kidny या कोई urinary tract से सम्बन्द रखने वाले Symptoms में भी use किया जाता हैं
Home remedies for kidney stones
WELSTONE DROPS जिसको नीचे लिखे दवाओ को use करके बनाया गया हैं जो हैं :
1. Berberis vulgaris Q
2. Hydrangea arborescens Q
3. Pareira brava Q
4. Bryophyllum Q
5. Boerhaavia diffusa Q
6. Phyllanthus niruri Q
7. Tribulus terrestris Q
8. Sarsaparilla Q
चलिए अब जानते इन सभी दवाओ को detail में जो की हैं Best medicine for kidney stone
1. What is Berberis Vulgaris Q and use?
Berberis Vulgaris mother Tinture इसमे पड़ी सबसे पहली दवा हैं जो की एक homeopathic medcine हैं जिसका common नाम Barberry हैं जिसका use प्रमुख रूप से Renal stones or गुर्दे की पथरी ( kidney stone ) को गालने में और दर्द में किया जाता हैं
2. What is Hydrangea arborescens Q and use ?
Hydrangea arborescens mother tinture मूत्र मार्ग या Renal stones or गुर्दे की पथरी ( kidney stone ) बनने वाली पथरी को तोड़ कर उसे बाहर निकालने में सहायक करता हैं तथा दोबारा पथरी बनने की असंका को minimiz या कम कर देता है।
3. What is Pareira Brava Mother Tincture (Q) and use?
Pareira Brava Ø एक प्रभावी होम्योपैथिक मेडिसिन है, जो मुख्य रूप से मूत्र मार्ग (Urinary Tract) की समस्याओं के इलाज में उपयोग की जाती है। यह विशेष रूप से उन स्थितियों में फायदेमंद होती है, जहां पेशाब करने में अत्यधिक कठिनाई होती है और दर्द महसूस होता है।
4. What is ब्रायोफिलम Q (Bryophyllum Q) and Use ?
ब्रायोफिलम Q (Bryophyllum Q) होम्योपैथिक चिकित्सा में प्रयुक्त एक बहुत ही महवपूर्ण दवा है, जिसको कलानचो पिन्नाटा (Kalanchoe pinnata) पौधे के पत्तों से बनाया जाता है। इसको ही हिंदी में “पत्थरचट्टा” या “पाषाणभेद” भी कहते है। Bryophyllum Q प्रमुख रूप से प्रसव संबंधी समस्याओं, मूत्र विकारों, और सूजन को कम करने के लिए प्रयोग की जाती है।
5. What is Boerhaavia Diffusa Q, and Use ?
Boerhaavia Diffusa Q, को “पुनर्नवा” नामक एक प्रसिद्ध औषधीय पौधे से बनाया जाता है। Boerhaavia Diffusa Q यह होम्योपैथिक “Mother Tinture” के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसका मुख्य रूप काम किडनी, लिवर, मूत्र संबंधी विकार, तथा सूजन (Edema) का इलाज करने में प्रयोग होता है।
6. What is Phyllanthus niruri Q and use?
Phyllanthus niruri Q को Phyllanthus niruri नामक पौधें से बनाया जाता है जिसको हिंदी में भूमि आंवला कहते हैं। Phyllanthus niruriQ होम्योपैथिक मदर टिंक्चर (अर्क) है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से मूत्र संबंधी समस्याएं जैसे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) या किडनी की पथरी को गलाने में तथा लिवर रोग यानी यकृत समस्याएं, पीलिया पाचन संबंधी बीमारी के इलाज में उपयोग किया जाता हैं। इसकी मुख्य विशेषता ये हैं की ये प्राकृतिक रूप से लिवर तथा किडनी डिटॉक्स और एंटी-वायरल गुण से भरपूर रहता हैं।
7. Waht is Tribulus terrestris Q and use
Tribulus terrestris Q एक होम्योपैथिक मदर टिंक्चर (अर्क) जिसको हिंदी में गोखरू या गोक्षुर कहते हैं नामक पौधे से बनाया जाता हैं । जिसका प्रमुख उपयोग मूत्र संबंधी समस्याएं यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई), मूत्र विसर्जन करते समय जलन और अधिक या बार पेशाब आना तथा किडनी या मूत्राशय की पथरी को घुलाने में मदद करती हैं
8. What is Sarsaparilla Q and Use
Sarsaparilla Q एक होम्योपैथिक मेडिसिन है, जो की Smilax regelii नामक पौधे से तैयार किया जाता है। इसे मुख्य रूप से मूत्र संबंधी समस्याओं जैसे मूत्रमार्ग में पथरी या पेशाब करते समय तेज जलन या दर्द होता हैं या पेशाब में हल्का खून आता हैं और इसका उपयोग त्वचा विकारों और गठिया जैसी स्थितियों के लिए भी उपयोग किया जाता है।
🚨 डिस्क्लेमर (Disclaimer) 🚨
यह पोस्ट का उद्देश्यों केवल शिक्षा और जानकारी के लिए है। इसमें दी गई होम्योपैथिक दवाओं की जानकारी किसी भी डॉक्टरी परामर्श (Medical Advice) का विकल्प नहीं है। कृपया कोई भी दवा लेने से पहले योग्य और पंजीकृत होम्योपैथिक चिकित्सक (Registered Homeopathic Doctor) से परामर्श करें। गलत तरीके से या बिना परामर्श दवा लेने से हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं।
आपका स्वास्थ्य आपकी ज़िम्मेदारी है – सुरक्षित रहें, सतर्क रहें! 🙏✨