Homeopathic Top Medicine Nux Vomica use and symptoms

Homeopathic Top Medicine Nux Vomica use and symptoms

नमस्ते दोस्तों, आज हम जानेगे एक बहुत ही अच्छी और खास Faemus होम्योपैथिक दवा (Homeopathic Medcine) हैं, जो की हैं Nux Vomica तो आइये हम जानते हैं इस खास होम्योपैथिक दवा के बारे में तो ज्यादा देर न करते हुये जानते हैं Nux Vomica के बारे में

Nux Vomica क्या हैं  ( What is Nux Vomica ) ?

नक्स वोमिका एक होम्योपैथिक दवा है, जिसको स्ट्रिच्नोस नक्स-वोमिका नामक वृक्ष के बीज से बनाया जाता हैं, जो की कई प्रकार के रोंगों और रोंगों से संबंधित लक्षणों का उपचार करने के लिए उपयोग में प्रयोग किया जाता हैं और Nux Vomica होम्योपैथिक की एक बहुत ही प्रसिद्ध दवा है,

Nux Vomica का उपयोग और लक्षण ( What is use of Nux Vomica and symptoms )

Nux Vomica का उपयोग कहा किस उपचार के किया जाता हैं (Nux Vomica use in Hindi and in which Disease, illness or sickness)

1. जब पाचन (Digestive) की समस्याएं :

बदहज़मी(Indigestion): ज्यादा खाना या तीखा या ज्यादा तेल-मसाला वाले खाना खाने से बदहज़मी हो और पेट में जलन या एसिडिटी का समस्या होती है और उसके साथ साथ जब व्यक्ति को कब्ज हो जाय तब Nux Vomica प्रयोगकिया जाता हैं, विशेषकर जब बाथरूम जाने की इच्छा हो पर स्टूल पास नहीं हो पता हैं और लगता हैं की अभी थोड़ा स्टूल और पास होगा पर होता नहीं हैं इसी को english में incomplete evacuation और हिंदी में आत्मसंतुष्टी न होना होती हैं और उसके साथ साथ मतली (Nausea) और उलटी (Vomiting) और बार डकार आता हैं

2. सर दर्द (Headaches) और Migraines:

ज्यादा बैठ कर या दिमागी काम करने से जब दिमागी थकावट (mental strain), सर दर्द या सर भरी हो जाता हैं और माना जाता हैं की Nux Vomica उन लोगों पर ज्यादा काम करती हैं और दिन भर बैठ जैसे ऑफिस का काम या जिस काम को करने में ज्यादा दिमाग की आवश्यकता ज्यादा हो शारीरिक बल का कम उपयोग करते हैं |

3. खान-पान :

जब कोई अल्कोहल पीता हैं और उसके बाद जब सर दर्द में दर्द होता हैं या उसके साथ मितली और चिढ़चिढ़ापन बढ़ जाता हैं, जब Nux Vomica की मात्र दो बूँद अच्छा काम करती हैं और उससे इस प्रकार के सभी लक्षण दूर होते हैं

4. निद्रा की समस्याएं (Insomnia and Sleep Disturbances):

जब व्यक्ति को एक stressful दिन के काम करने के बाद अपने मन को relax नहीं कर पता हैं तो उसको नीद नहीं आती हैं, और अगर नीद लग भी जाती तो वो बार आख का खुल जाना यानि गहरी नीद न लगना Nux Vomica के प्रमुख लक्षण हैं

 अन्य उपयोग:
Nux Vomica के मरीजो को जल्दी क्रोध आता है हमेशा चिढ़े रहते हैं की किसी भी के कुछ बोलते ही लड़ पड़ते हैं Nux Vomica उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हैं जो जल्दी उत्तेजित,ज्यादा गुस्से वाले और बहुत sensitive होते हैं. यह लोग अक्सर sedentary lifestyle जीते हैं और बहार की चीज़ों जैसे शोर, smell और लाइट के प्रति ज़्यादा sensitive होते हैं.

खुराक और सावधानियां (Dosage and Precautions):
खुराक (Dosage): हमेशा योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह पर ही लें।
सावधानियां (Precautions): गर्भवती महिलाएं और बच्चे डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
दुष्प्रभाव (Side Effects): उच्च मात्रा में इसका सेवन नुकसानदायक हो सकता है, जैसे मितली, उल्टी, चक्कर आना, और गंभीर मामलों में दौरें आना।

नोट:
यह जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और इसे चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी दवा लेने से पहले हमेशा योग्य चिकित्सक से परामर्श करें।

Leave a Reply